Varanasi Primary Health Center: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन का हुआ शिलान्यास
Varanasi Primary Health Center: दक्षिणी विधानसभा के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन अपने भवन में शुरू हो चुका हैं, पहले होता था किराए के भवन में संचालन
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 फरवरीः Varanasi Primary Health Center: पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने रविवार को 40 लाख की लागत से बनने वाले राजघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अपने भवन का शिलान्यास किया। मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने युद्धस्तर पर अभियान चलाकर निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराए जाने पर जोर दिया। डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि, इस नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में सभी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेंगे। जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को उनकी आवश्यकतानुसार भरपूर मिलेगा।
क्या आपने यह पढ़ा… Varanasi General Election: वाराणसी मे आगामी आम चुनाव हेतु जिला प्रशासन की बैठक संपन्न
बताते चलें कि दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में कुल 07 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, जो किराए के भवन में चल रहे थे। पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने किराए के भवन में चल रहे इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन अपने भवन में कराए जाने का निश्चय किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से अब तक कुल 03 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का अपना भवन बन चुका हैं और उसमे संचालन शुरू भी हो चुका है।
आज चौथे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अपने भवन का शिलान्यास भी हो गया। डॉ तिवारी ने बताया कि करीब 40 लाख की लागत से तैयार होने वाले भवन में आधुनिक तकनीक के चिकित्सीय उपकरण लगाए जाने की भी योजना है, जिससे स्वास्थ संबंधित सेवा और बेहतर होंगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही शेष तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भी अपने भवनो का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योगी सरकार जन सुविधाओं का विशेष ख्याल रख रही है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, संदीप चौरसिया, पार्षद अभिजीत भारद्वाज, बबलू शाह, संजय विशंभरी, मनोज, अंकित यादव, निर्मला पांडेय, नीतू कपूर, स्वास्थ विभाग के अधिकारीगण, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारीगण समेत सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें