Varanasi General Election

Varanasi General Election: वाराणसी मे आगामी आम चुनाव हेतु जिला प्रशासन की बैठक संपन्न

Varanasi General Election: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सटीक वल्नरेबल मैपिंग जरूरी: जिला निर्वाचन अधिकारी

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 फरवरीः
Varanasi General Election: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम द्वारा एडीशनल सीपी एस चन्नप्पा की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा रविवार को पुलिस लाइन सभागार में की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि, अभी जितनी ईमानदारी और मेहनत से बूथों की वल्नरेबलिटी मैपिंग की जायेगी चुनाव के समय उतना ही शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू रूप से हम लोग निर्वाचन सम्पन्न करा सकेंगे।

पुलिस लाइन टिन शेड सभागार में आज जनपद में आगामी लोकसभा के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों से उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में वल्नरेबल मैपिंग की समीक्षा की गयी जिसमें संतोषजनक परिणाम नहीं मिले।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज पुनः बताया किया कि वल्नरेबल मैपिंग किस प्रकार से किया जाये कि सही जानकारी मिले। उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत से ज्यादा और 10 प्रतिशत से कम वोट पड़े या एक ही पार्टी को 75 प्रतिशत वोट मिले तो भी वल्नरेबल माना जाता है.वल्नरेबलिटी के कारकों/व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी प्रारंभ कर दिये जाने का निर्देश देते हुए सम्बन्धित क्षेत्र का कोई न कोई उपयुक्त मोबाइल नम्बर भी प्राप्त करने को कहा।

क्या आपने यह पढ़ा… Kashi Darshan Bus: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में काशी दर्शन बस सेवा शुरू

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि, बगैर सूचना के समीक्षा बैठक से अनुपस्थित पाए जाने वाले सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी व अन्य, जिसने भी निर्वाचन कार्यों में लापरवाही की तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र का रूट चार्ट तैयार करायें और समस्त बूथों पर एएमएफ की जांच भी कर लें।

डीआईजी एस चन्नप्पा ने सभी डीसीपी को निर्देशित किया कि वल्नरेबल बूथों की ठीक ढंग से मैपिंग सभी एसीपी के द्वारा कराकर कल तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने चुनाव में टीम वर्क से कार्य करने के निर्देश दिए।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें