Varanasi commissioner inaugurated farmer’s workshop: वाराणसी के कमिश्नर ने किया किसान कार्यशाला का शुभारंभ
Varanasi commissioner inaugurated farmer’s workshop: एफपीओ के माध्यम से किसान अपने खेतों में गुणवत्ता युक्त उत्पादों को उत्पादित कर अपनी आय में कर सकते हैं बृद्धि……कौशल राज शर्मा
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 16 दिसंबर: Varanasi commissioner inaugurated farmer’s workshop: वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा आयुक्त ऑडिटोरियम में किसान उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) के विकास पर लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा इवोक इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से एक कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कमिश्नर ने वर्तमान परिपेक्ष में कृषकों हेतु एफ०पी०ओ० की महत्ता के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि एफ०पी०ओ० के माध्यम से किसान अपने खेतों में गुणवत्ता युक्त (जैविक विधि से उत्पादित) उत्पादों को उत्पादित करके स्थानीय बाजारों से लेकर देश एवं विदेश में निर्यात करके अच्छे मूल्य प्राप्त करके अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।
कमिश्नर ने बताया कि कृषकों को बाजार में मांग के अनुसार खेती करने की विधियों के बारे में जानकारी प्रदान करनी चाहिए। साथ ही मार्केटिंग, निर्यात, बैंक ऋण, पूंजी लगाने आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जाए, तभी एफ० पी०ओ० की सार्थकता सिद्ध होगी और कृषकों की आय में वृद्धि होगी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पर एफ०पी० ओ०शक्ति पोर्टल लॉन्च किया गया है एवं जनपद स्तर पर मुख्य चुनौतियों को देखते विभिन्न विषयों के अलग-अलग विशेषज्ञों को बुलाया गया है। यदि किसी को कोई समस्या हो तो उनकी समस्याओं का समाधान कार्यशाला में किया जाएगा। साथ ही बताया कि एफ० पी०ओ० के अंतर्गत छोटे-छोटे कृषकों को संगठित करके अधिकाधिक कृषकों को लाभ प्रदान करना है।
एवोक इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वारा कार्यशाला/ प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त एफ० पी०ओ० के प्रतिनिधियोंसे वित्तीय जागरूकता एवं वित्त तक पहुंच के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि धीरे-धीरे एफ०पी०ओ०को अपने व्यवहार में उतारना होगा एवं आ रही वित्तीय समस्याओं का निदान करना होगा, जिसके लिए प्रत्येक के दृढ इच्छाशक्ति के साथ आपस में समन्वय स्थापित करके कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक,नाबार्ड व इवोका के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
क्या आपने यह पढ़ा…. CR winter & christmas special trains: मध्य रेल चलाएगी 36 साप्ताहिक शीतकालीन/क्रिसमस स्पेशल ट्रेनें, पढ़ें…