Special Lecture at Kashi Hindu University

Special Lecture at Banaras Hindu University: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नवाचार, डिजाइन और उद्यमिता पर विशेष व्याख्यान

Special Lecture at Banaras Hindu University: फाइन आर्ट्स फैकल्टी के अध्यापक डॉ मनीष अरोड़ा के व्याख्यान कार्यक्रम को शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल द्वारा किया गया आयोजित

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 01 फरवरीः Special Lecture at Banaras Hindu University: डॉ मनीष अरोड़ा वरिष्ठ शिक्षक एवं समन्वयक, अभिकल्प नवप्रवर्तन केंद्र, व्यवहारिक कला विभाग, दृश्य कला संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस ने इनोवेशन, डिजाइन पर विशेष व्याख्यान दिया।

डॉ मनीष ने (एआईसीटीई) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और (एमआईसी) शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल द्वारा आयोजित नवाचार, डिजाइन और उद्यमिता पर आईडीई बूटकैंप में उत्पाद/समाधान डिजाइन में एर्गोनॉमिक्स: उपयोगकर्ता, अनुभव और व्यावसायिक सफलता का अनुकूलन जैसे विषय पर एक बड़े स्तर पर व्याख्यान दिया। जिसमें देश से आये 200 सें अधिक इंजीनियरिंग महाविद्यालय, विज्ञान संस्था व उच्च शिक्षा संस्थान के छात्र शामिल हुए।

उन्होंने आगे कहा कि, एर्गोनॉमिक्स के द्वारा हम मानव अपने जीवन में किसी भी तरीक़े कि वस्तु जैसे कुर्सी, मेज, वाहन, मोबाइल, बैटरी, पानी की बोतल जैसी अन्य वस्तु को हम अपने जीवन में कैसे प्रयोग में लाते है व उसमे एर्गोनॉमिक्स के प्रिंसिपल कैसे उपयोग किए जाते है। उनकें द्वारा मानव जीवन कैसे सुव्यवस्थित हो पाता है।

साथ ही हम अपने रोजमर्रा का कार्य कैसे आसानी से कर पाते है। यह पूरा कार्यक्रम कर्णावती यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद, गुजरात में वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न हुआ।

क्या आपने यह पढ़ा… VDA Vice Chairman Inspected Cultural Complex: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने किया सांस्कृतिक संकुल का निरीक्षण

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें