Sanjeev filed nomination in Varanasi: वाराणसी में पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के संजीव ने दाखिल किया नामांकन

  • जनपद में अब तक 2 प्रत्याशियों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से अपना-अपना नामांकन किया
  • दूसरे दिन 53 लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए

Sanjeev filed nomination in Varanasi: वाराणसी में नामांकन के दूसरे दिन रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के संजीव ने दाखिल किया नामांकन

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 12 फरवरीः Sanjeev filed nomination in Varanasi: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत नामांकन के दूसरे दिवस शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र 387 रोहनिया से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के संजीव ने अपना नामांकन किया। जबकि पहले दिन 388 वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र 01 प्रत्याशी बहादुर आदमी पार्टी से मोनू राय ने नामांकन किया था। इस प्रकार अब तक 02 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Manjil: मंजिल को हासिल करने में लाखों परेशानियां आएगी..

शुक्रवार को नामांकन के दूसरे दिन 384 पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र से 10, 385 अजगरा से 05, 386 शिवपुर से 08, 387 रोहनिया से 07, 388 वाराणसी उत्तरी से 07, 389 वाराणसी दक्षिणी से 08, 390 कैंटोंमेंट से 04 तथा 391 सेवापुरी से 04 सहित कुल 53 लोगो ने नामांकन पत्र प्राप्त किया।

Hindi banner 02