Plantation in varanasi: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया पौधा रोपण
- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्राधिकरण कार्मिकों द्वारा राजकीय संत रविदास आई.ए.एस. / पी.सी.एस. पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण संस्थान परिसर में किया गया बड़े पैमाने पर पौधरोपण
Plantation in varanasi: हरी भरी काशी जनसहभागिता अभियान के तहत चलाया जा रहा है वृक्षारोपण कार्यक्रम
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 अगस्तः Plantation in varanasi: वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा बृहद पैमाने पर पौधा रोपण का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बड़ा लालपुर स्थित संत रविदास आई ए एस/पी सी एस पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण संस्थान में पौधा रोपण किया गया। उपाध्यक्ष ईशा दूहन के दिशा निर्देशन में पौधा रोपण अभियान एक आंदोलन का रूप ग्रहण करता जा रहा है।
विदित है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष वृक्षारोपण जनांदोलन-2022 के अंतर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसे आम जनमानस की सहभागिता से पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है। वृक्षारोपण जनांदोलन के अंतर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण के समस्त उच्चाधिकारियों के साथ वृक्ष रोपित किया गया।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राजकीय संत रविदास आई.ए.एस./पी.सी.एस. पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण संस्थान बड़ा लालपुर परिसर में वृक्ष रोपित कर, उनकी जिवित्तता सुनिश्चित करते हुये अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ सुनील कुमार वर्मा द्वारा “हरि शंकरी” वृक्ष रोपित किया गया।
बताते चलें कि हरिशंकरी में तीन दिव्य पौधों पीपल, बरगद और पाकड़ के शंकर पौधे को कहा जाता है। हरिशंकरी के तीनों पौधों अर्थात पीपल, बरगद और पाकड़ को एक ही स्थान पर इस तरह रोपते हैं कि तीनों वृक्षों का संयुक्त छत्र विकसित हों। इससे तीनों वृक्षों के तने विकसित होने पर एक तने के रूप में नजर आते हैं। हरिशंकरी की छाया में दिव्य औषधीय गुण व पवित्र आध्यात्मिक प्रवाह होता है। इसके नीचे बैठने वाले को पवित्रता, आरोग्य और ऊर्जा मिलती है।
प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों एवं प्राधिकरण कार्मिकों द्वारा सागवान, शीशम, कंजी, प्रासोपिस, गोल्डमोहर, पेल्टाफोरम, हर सिंगार, गुड़हल, अशोक, चाँदनी, कनेर इत्यादि पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा शासन द्वारा प्रदत्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु दैनिक रूप से पौधे रोपित किए जा रहे हैं। इनमें मुख्यतः सागवान, शीशम, कंजी, प्रासोपिस, गोल्डमोहर, पेल्टाफोरम, हर सिंगार, गुड़हल, अशोक, चाँदनी, कनेर इत्यादि पौधों का रोपण किया जा रहा है।
क्या आपने यह पढ़ा…. Ticket news children under 5 years old: ट्रेन में 5 साल से कम उम्र के बच्चे का टिकट खरीदना है जरूरी…! जानिए