Noise Pollution in Varanasi

Noise Pollution in Varanasi: वाराणसी में ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी अंकुश हेतु जिलाधिकारी से अपील

  • डीएम की अनुपस्थिति मे अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रज्ञा सिंह ने लिया ज्ञापन, दिया प्रभावी कार्रवाई का भरोसा

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 28 फरवरीः
Noise Pollution in Varanasi: बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी अंकुश हेतु उड़ाका दल के गठन हेतु ‘सत्या फाउंडेशन’ ने जिलाधिकारी से माँग की है। इस संबंध में संस्था के सचिव चेतन उपाध्याय ने डीएम कार्यालय में उपस्थित अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रज्ञा सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।

बता दें कि अति आवश्यक कार्य में अचानक से व्यस्त हो जाने के कारण जिलाधिकारी एस. राजलिंगम (IAS), मंगलवार को अपने कार्यालय नहीं पहुँच पाये तो ‘सत्या फाउण्डेशन’ के सचिव चेतन उपाध्याय ने डीएम के सीयूजी नंबर 9454417579 पर काल करके बात की और डी.एम. ने विषय की गंभीरता को समझते हुए उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

उनसे मिले निर्देश के मुताबिक़, ‘सत्या फाउंडेशन’ ने जिलाधिकारी के चैंबर में ड्यूटी पर तैनात, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम (एसीएम -1) प्रज्ञा सिंह को यह ज्ञापन सौंपा। ‘सत्या फाउंडेशन’ के प्रतिनिधिमंडल में प्रतिभा सिंह, हरविंदर सिंह आनंद और संस्था के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय शामिल थे।

क्या आपने यह पढ़ा… New Medical College in Kalol: गृह मंत्री अमित शाह ने कलोल में नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया

गौरतलब है कि ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी रोक लगाने हेतु, समाजसेवी चेतन ने डेढ़ दशक पूर्व एक मुहिम की शुरुआत वाराणसी से की थी। इनके द्वारा ‘सत्या फाउंडेशन’ के बैनर तले ध्वनि प्रदूषण के विविध आयामों और कानूनी रोकथाम को लेकर फरवरी, 2008 से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

वाराणसी से शुरू यह मुहिम इलाहाबाद, गोरखपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, नोएडा, आगरा आदि के साथ ही हरियाणा के करनाल और हिसार तक पहुंच गया है। पुलिस लाइन्स से लेकर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं और क्लबों-चौराहों पर जागरूकता हेतु लगातार कार्यक्रम किये जा हैं।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें