National lecture series

National lecture series: शोध प्राविधि के विविध आयाम पर सप्तदिवसीय राष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला का शुभारम्भ 6 सितम्बर से

National lecture series: 06 सितम्बर से 13 सितम्बर तक चलने वाले इस व्याख्यान श्रंखला में पूर्व कुलपति प्रोफेसर गिरीश्वर मिश्र के साथ कई विद्वानों का व्याख्यान होगा

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 05 सितंंबरः National lecture series: वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट, वाराणसी के हिंदी विभाग एवं शोध समिति के तत्वावधान में शोध प्राविधि के विविध आयाम विषय पर सप्तदिवसीय ई व्याख्यान का शुभारम्भ 06 सितम्बर से हो रहा है। कार्यक्रम संयोजन प्रोफेसर शशिकला त्रिपाठी के अनुसार इस राष्ट्रीय व्याख्यान माला में विभिन्न विषयों के राष्ट्रीय विद्वान शिरकत कर रहे हैं।

National lecture series 1

प्रोफेसर त्रिपाठी के अनुसार 06 सितम्बर से 13 सितम्बर तक चलने वाले इस व्याख्यान श्रंखला में पूर्व कुलपति प्रोफेसर गिरीश्वर मिश्र के साथ कई विद्वानों का व्याख्यान होगा।

क्या आपने यह पढ़ा.. Textile Parcel Special Train: रेल राज्य मंत्री ने पश्चिम रेलवे की टेक्सटाइल पार्सल स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विभिन्न प्रान्तों और विषयों के प्रतिष्ठित विद्वानों में प्रोफेसर ए. अरविंदाक्षन, प्रोफेसर शम्भू नाथ तिवारी, डॉ अमर नाथ, प्रोफेसर राकेश रमन, डॉ श्रद्धा सिंह, डॉ अखिलेश दुबे आदि का व्याख्यान होगा। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अलका सिंह करेंगी।

Whatsapp Join Banner Eng