MoU Signed Guj Govt & National Thermal Power Corporation Limited: गुजरात सरकार-नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
MoU Signed Guj Govt & National Thermal Power Corporation Limited: गुजरात सरकार के साथ 20 गीगावाट क्षमता वाले प्लांट के लिए एमओयू पर हुए हस्ताक्षरः 2 लाख करोड़ का निवेश आने का अनुमान
- गुजरात में निवेश करने वाले उद्योगपतियों को गुजरात पर है अप्रतिम विश्वासः वित्त मंत्री कनुभाई देसाई
गांधीनगर, 12 जनवरीः MoU Signed Guj Govt & National Thermal Power Corporation Limited: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के अंतर्गत गुजरात एनर्जी और पेट्रोकेमिकल्स विभाग की ओर से शुक्रवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में ‘वाट्स से गीगावाट टू मीट राउंड द क्लॉक क्लीन एनर्जी’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विशेषज्ञों ने वैश्विक रुझानों और गुजरात के विकास के मार्ग पर अर्थपूर्ण चिंतन किया।
गुजरात के ऊर्जा और वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने अपने वक्तव्य में कहा कि, गुजरात में निवेश करने वाले उद्योगपतियों को गुजरात की नीति एवं कार्यप्रणाली पर अप्रतिम विश्वास है। गुजरात निवेश और नवीकरणीय ऊर्जा का श्रेष्ठ स्थल बनकर उभरा है। नवीकरणीय ऊर्जा के लिए गुजरात की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि, गुजरात में इसकी शुरुआत उस वक्त हो चुकी थी, जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस वक्त गांवों में रात्रि भोजन के दौरान बिजली की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती थी।
आज गांवों में 24 घंटे बिजली की अबाधित आपूर्ति करने वाली ज्योतिग्राम योजना प्रभावी तरीके से लागू की गई है। उन्होंने कहा कि गुजरात ने 2010 में भारत में पहली बार सोलर नीति बनाई थी। गुजरात भारत में बिजली और सौर ऊर्जा के उत्पादन में अग्रणी राज्य है। गुजरात के पांच लाख घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर गुजरात ने 2000 करोड़ रुपए की बचत की है। नए पावर ग्रिड लगाकर 3000 करोड़ रुपए का आर्थिक उपार्जन किया गया है।
केंद्र सरकार की ओर से गुजरात को लगातार मिल रहे मार्गदर्शन और सहयोग का उल्लेख करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि, गुजरात में गुणवत्तापूर्ण और पर्याप्त आपूर्ति के साथ बिजली का उपयोग कर राज्य के उद्योग प्रगति कर रहे हैं। गुजरात ने सौर, पवन और हाइड्रोपावर के लिए नई नवीकरणीय ऊर्जा 2023 नीति अपनाई है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) सचिव भूपिंदर सिंह भल्ला ने कहा कि देश में कुल ऊर्जा में नवीकरणीय ऊर्जा का हिस्सा बढ़कर 42 फीसदी हो गया है, जो एक उल्लेखनीय बात है।
उन्होंने कहा कि सरकार वर्ष 2030 तक 50 फीसदी नवीकरणीय ऊर्जा की उपलब्धता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) के प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। नवीकरणीय ऊर्जा को उचित महत्व दिया गया है। नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करने के लिए मैकेनिक्स तैयार करने की आवश्यकता है और यदि कहीं वह उपस्थित नहीं है, तो उसे वहां भेजने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार के साथ 20 गीगावाट क्षमता वाले प्लांट की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसमें 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश आने का अनुमान है।
उन्होंने आगे कहा कि ग्रिड की जरूरत के अनुसार उपभोक्ता को विश्वसनीय और किफायती बिजली की आपूर्ति अंतिम उद्देश्य है। ऊर्जा सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें संभव हो वहां तक जाने की जरूरत है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की नीतियां निवेश करने और मदद का मार्ग बताएगी, साथ ही एक निश्चित दृष्टिकोण तक ले जाएगी।
गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के प्रबंध निदेशक जयप्रकाश शिवहरे ने कहा कि, हमें बदलते माहौल और ऊर्जा के साथ ताल मिलाने की जरूरत है। सरकार इस उम्दा भाव के साथ जन अभियान चलाने का प्रयास कर रही है। इस क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि सेमिनार में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग, ऑप्टिमाइज करने के लिए ऊर्जा की कार्य क्षमता, जीवन की गुणवत्ता और औद्योगिक उत्पादन में कमी किए बगैर बिजली की खपत को कैसे कम किया जाए, लोड शिफ्टिंग किस तरह करें, स्टोरेज टेक्नोलॉजी, बैटरी स्टोरेज और अन्य उभरती टेक्नोलॉजी जैसे विषयों की चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) में स्वच्छ ऊर्जा की विशेषज्ञ अपूर्वा चतुर्वेदी ने कहा कि गुजरात राज्य अनेक क्षेत्रों में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि अब हम गीगावाट के बारे में बात कर रहे हैं। इस देश में नवीकरणीय ऊर्जा की दिशा बदल गई है। जलवायु परिवर्तन और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में यूएस और भारत के बीच पार्टनरशिप है। उन्होंने कहा कि परंपरागत और नवीकरणीय माध्यम वर्तमान मांग की आपूर्ति के लिए पर्याप्त नहीं हैं। हमें मार्गों और चुनौतियों से निपटने के लिए सिस्टम फ्रेंडली प्राप्ति के तरीकों की दिशा में जाने की जरूरत है और हम वह कर रहे हैं।
भारतीय रेलवे को सबसे बड़ा बिजली उपभोक्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि हम सौर ऊर्जा के लिए 24 घंटे रिन्यूएबल का तीसरा टेंडर तैयार करने के मार्ग पर हैं। कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी के प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह, एमएनआरई सचिव भूपिन्दर सिंह भल्ला, टोरेन्ट पावर की प्रबंध निदेशक जिनल मेहता, एनर्जी और पेट्रोकेमिकल विभाग की संयुक्त सचिव ममता वर्मा, जीयूवीएनएल के प्रबंध निदेशक जयप्रकाश शिवहरे उपस्थित रहे।
क्या आपने यह पढ़ा…. Successful Flight Test Of Akash Missile: डीआरडीओ ने आकाश मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें