Map Disposal Camp Organized in VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण में मानचित्र निस्तारण कैंप आयोजित
Map Disposal Camp Organized in VDA: कैंप मे 15 मानचित्र हुए स्वीकृत. प्राधिकरण कोष में 30 लाख हुए जमा
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 11 जनवरी: Map Disposal Camp Organized in VDA: वीडीए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर गुरुवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में मानचित्र निस्तारण कैंप आयोजित की गई। वीडीए के संयुक्त सचिव के नेतृत्व में आयोजित नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प में पांच जोन के सभी जोनल अधिकारी,अवर अभियन्ता एवं भवन लिपिक उपस्थित रहे।
कैम्प के दौरान नियोजन अनुभाग की 25 मानचित्र आवेदनों में एन0ओ0सी0 जारी किया गया एवं आवाप्ति.-सीलिंग अनुभाग से 21 एन0ओ0सी0 जारी किया गया। कैम्प में कुल 08 नये मानचित्र प्राप्त हुए। पहले से दाखिल किये गये कुल 15 मानचित्र स्वीकृत हुए, जिसमें कुल रू0 63,05,703 शमन शुल्क आरोपित किया गया।
शमन शुल्क के मद में कुल रू0 30,15,519 प्राधिकरण में जमा कराया गया। कैम्प में कुल 109 नोटिस प्रकरणों में सुनवाई की गयी। कैम्प में विभिन्न जोनो से 127 लोग उपस्थित हुए।
उपाध्यक्ष के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण में माह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प आयोजित किया जायेगा. जिसमें समस्त आगन्तुक की समस्याओं का समुचित समाधान किया जायेगा.
क्या आपने यह पढ़ा….Division Level Monitoring Committee Meeting: वाराणसी में मंडलायुक्त ने बैठक में जताई नाराजगी
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें