Rajya Sabha

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर को कब मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, इस पर केंद्र सरकार ने क्या दिया राज्यसभा में जवाब?

Jammu-Kashmir: सामान्य स्थिति बहाल होने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया जाएगाः केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय

नई दिल्ली, 28 जुलाईः Jammu-Kashmir: केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आज राज्यसभा में कहा कि सामान्य स्थिति बहाल होने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह बात शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के सवाल के जवाब में कही।

शिवसेना सांसद ने पूछा था कि भविष्य में जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) को राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र का क्या प्रस्ताव है। गौरतलब है कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा छीन गया है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Pornography Raj kundra Case: राज कुंद्रा पर भड़की शिल्पा शेट्टी, वहीं गुजरात के बिजनेसमैन ने की शिकायत, पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय मंत्री ने अन्य एक सवाल के जवाब में बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित घटनाएं 2019 के मुकाबले 2020 में 59 फीसदी तक घटी हैं और जून 2021 तक इनमें 32 फीसदी की गिरावट आई हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। इसके लिए वह सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जा रहे हैं। आतंकी संगठनों की चुनौतियों से निपटने के लिए घेराबंदी व तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें