Surat

Gujarat ATS seizing quantity of blood sandalwood: पुष्पा फिल्म की तरह गोदाम में छिपाकर रखी चंदन की लकड़ियां, गुजरात एटीएस ने तीन को दबोचा

Gujarat ATS seizing quantity of blood sandalwood: बरामद की गई 570 किलोग्राम चंदन की कीमत लगभग 25,00,000 बताई जा रही

सूरत, 23 फरवरीः Gujarat ATS seizing quantity of blood sandalwood: साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा की तरह एक कारखाने में चंदन की लकड़ी छिपाकर रखने वाले तीन शख्सों को गुजरात एटीएस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से गुजरात एटीएस ने 570 किलोग्राम चंदन की लकड़ी बरामद की है। बरामद की गई 570 किलोग्राम चंदन की कीमत लगभग 25,00,000 बताई जा रही हैं। मालूम हो कि देश में चंदन की लकड़ियों की तस्करी करने पर प्रतिबंध है।

Surat 1

जानकारी के अनुसार एटीएस को सूचना मिली थी कि सूरत के पूणा पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित टेकरा फालिया गोदाम में भारी मात्रा में चंदन की लकड़ियां छिपाकर रखी हुई है। एटीएस ने सूचना के बाद एसओजी के अधिकारियों के साथ एक टीम बनाकर टेकरा फालिया के गोदाम में छापा मारा।

क्या आपने यह पढा….. Surat building fire: सूरत की एक बिल्डिंग में आग, मचा अफरा-तफरी का माहौल

टीम ने छापे के दौरान 570 किलो चंदन की लकड़ियों के साथ तीन तस्करों को भी दबोच लिया हैं। फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है कि यह लकड़ियां कहां से लायी गयी और कहां देनेवाले थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। तीनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचानः

  1. विनोदभाई सोमाभाई पटेल, वर्ष 49, घर नं.43, टेकरा फालिया, कुंभारिया गांव, पूणा, सूरत
  2. धीरूभाई उर्फ ​​गोल्डन, पुत्र भोलाभाई जांजाला, वर्ष 41, रहता है घर नंबर 404, विवेकानंद सोसायटी, हाथुभाई नारायणभाई अहीर का घर किराए पर, अर्चना स्कूल के पास, पूणा, सूरत मूल निवासी: ग्राम झांझरड़ा, तालुका: राजुला, जिला: अमरेली
  3. विजयभाई गोविंदभाई बोलिया, वर्ष 30, रहता है घर नंबर 65, राधिका सोसायटी, विभाग 2, किराए के घर में, ननसाड गांव, तालुका: कामरेज, जिला: सूरत मूल निवासी: गांव जाम बरवाला, तालुका: बाबरा, जिला: अमरेली
Hindi banner 02