Kalraj Mishra 6

Governor spent time in Gomukh: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने गोमुख परिसर में बिताया समय

Governor spent time in Gomukh: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार सायं को माउंट आबू स्थित गोमुख मंदिर परिसर पर कुछ समय बिताया

रिपोर्टः किशन वासवानी

जयपुर, 28 जूनः Governor spent time in Gomukh: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार सायं को माउंट आबू स्थित गोमुख मंदिर परिसर पर कुछ समय बिताया। राज्यपाल सायं गोमुख पहुंचे।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राज्यपाल जब वहाँ पहुंचे बारिश हो रही थी। राज्यपाल ने वहीं बैठ कर बारिश की बूंदों संग गोमुख की रमणीयता को निहारा। राज्यपाल ने वहीं संत वशिष्ठ को श्रद्धा नमन करते कर सभी की प्रसन्नता और खुशहाली की कामना की।

क्या आपने यह पढ़ा.. Relief Package: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज की घोषणा की, पहले 5 लाख पर्यटकों को एक महीने का मुफ्त पर्यटक वीजा