Goa Delegation: गोवा के हिंदी विभाग के प्रतिनिधि मंडल का हुआ बीएचयू आगमन
Goa Delegation: गोवा के हिंदी-प्रेमियों ने जाना बी.एच.यू के हिन्दी विभाग और काशी का हाल
- प्रतिनिधि मंडल में अध्यापक और विद्यार्थी रहे शामिल
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 21 मार्चः Goa Delegation: प्रो.सोनिया सिरसाट के नेतृत्व में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में गोवा यूनिवर्सिटी से 32 सदस्यों के हिन्दी अध्यापिकाओं और विद्यार्थियों के दल का आगमन हुआ। इसमें 5 अध्यापिकाएँ और सत्ताईस छात्राएँ व छात्र थे। आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी कक्ष में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो.वशिष्ठ अनूप ने माला और उत्तरीय से उनका स्वागत किया।
क्या आपने यह पढ़ा… Padyatra in Ramnagar: शंकराचार्य के समर्थन में भक्तों ने निकाली पदयात्रा
इस अवसर पर प्रो.सोनिया ने सभी का परिचय कराया और यात्रा का उद्देश्य बताया। तत्पश्चात् प्रो० वशिष्ठ अनूप ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और हिन्दी विभाग के इतिहास का परिचय देते हुए हिन्दी के विकास में आचार्य लाला भगवानदीन, बाबू श्यामसुन्दर दास, आचार्य रामचंद्र शुक्ल, डॉ रामधारी सिंह दिनकर, आचार्य केशव प्रसाद मिश्र, आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी से लेकर तमाम आचार्यों के साहित्यिक योगदान को रेखांकित किया।
प्रो अनूप ने बताया कि, सारी दुनिया में हिन्दी-शिक्षण को यही से प्रेरणा व दिशा मिली। उन्होंने काशी के इतिहास, धर्म और संस्कृति के विषय में भी जानकारी दी। छात्राओं के प्रश्नों का समाधान भी किया और अंत में काव्य-पाठ भी हुआ। शैक्षिक दल ने हिन्दी विभाग की कक्षाओं और पुस्तकालय को भी देखा और तस्वीरें लीं। दल के सदस्यों ने इस अनुभव को जीवन की विशिष्ट उपलब्धि बताया।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें