Bhatnagar Memorial Lecture: बीएचयू में प्रोफेसर भटनागर स्मृति व्याख्यान और शोध संगम मे जुटे वैज्ञानिक
Bhatnagar Memorial Lecture: विज्ञान और प्रौद्योगिकी के पूर्व सचिव डॉ एस चंद्रशेखर ने दिया प्रोफेसर शान्ति स्वरुप भटनागर व्याख्यान
- विज्ञान संकाय मे आयोजित शोध संगम कार्यक्रम मे जुटे ख्याति वैज्ञानिक
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 फरवरीः Bhatnagar Memorial Lecture: बीएचयू के विज्ञान संस्थान में प्रोफेसर एसएस भटनागर की जयंती पर तीसरे प्रोफेसर एसएस भटनागर मेमोरियल व्याख्यान (Bhatnagar Memorial Lecture) आयोजित की गई। इस अवसर पर शोध संगम 2024 का उद्घाटन भी हुआ जो 21 से 23 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के पूर्व सचिव डॉ. एस. चंद्रशेखर ने एसएस भटनागर मेमोरियल व्याख्यान दिया। प्रतिष्ठित औषधीय कार्बनिक रसायनज्ञ डॉ. एस. चन्द्रशेखर ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की और “ग्रह के कल्याण की दिशा में विज्ञान की गाथा” शीर्षक से एक भाषण दिया।
उन्होंने साक्ष्य-आधारित वैज्ञानिक खोज के महत्व पर जोर दिया और वैज्ञानिकों से पृथ्वी के कल्याण को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। डॉ. चंद्र शेखर ने अपनी वैज्ञानिक यात्रा के बारे में अंतर्दृष्टि साझा की, जिसमें मलेरिया, टीबी और एक कोविड वैक्सीन जैसी बीमारियों के लिए जीवन रक्षक कार्बनिक अणु विकसित करने जैसे योगदान पर प्रकाश डाला गया।
क्या आपने यह पढ़ा… Awareness Seminar in Varanasi: वाराणसी में मत्स्य विकास बोर्ड हैदराबाद द्वारा की गई जागरूकता गोष्ठी
कार्यक्रम के दौरान, प्रो. एस.एस. भटनागर की पोती श्रीमती ज्योत्सना राज ने प्रख्यात प्रोफेसर पर व्यक्तिगत विचार साझा किए, जिससे इस अवसर पर एक विशेष स्पर्श जुड़ गया। विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर संजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर सुख महेंद्र सिंह ने वक्ता का परिचय दिया।
प्रो माया शंकर सिंह ने प्रो एसएस भटनागर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. डॉ. अर्चना तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन सत्र में पूर्व निदेशक प्रोफेसर अनिल कुमार त्रिपाठी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शोध संगम का औपचारिक परिचय और “शोध संगम, 2024” के सार खंड का विमोचन शामिल था।
शोध संगम के बाद सत्रों में जीवन विज्ञान, सामग्री विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, सैद्धांतिक विज्ञान और गृह विज्ञान को कवर करते हुए 8 अंतःविषय वार्ताएं शामिल हुईं। अंतिम दो सत्र वनस्पति विज्ञान और आनुवंशिक विकार केंद्र पर केंद्रित थे। एक पोस्टर सत्र भी आयोजित किया गया।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें