Assistant Manager Of Coal India

Assistant Manager Of Coal India: बीएचयू भूभौतिकी के शोध छात्र अमृतांश बने कोल इंडिया में सहायक प्रबंधक

Assistant Manager Of Coal India: गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद के जोगा मुसाहिब के रहने वाले अमृतांश ने गत वर्ष गेट परीक्षा मे प्राप्त की थी आठवीं रैंक

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 फरवरीः
Assistant Manager Of Coal India: बीएचयू भू भौतिकी विभाग के शोध छात्र अमृतांश राय का चयन कोल इंडिया में सहायक के पद (Assistant Manager Of Coal India) पर हुआ है। अमृतांश राय ने गेट 2023 की परीक्षा में पूरे देश आठवीं रैंक प्राप्त किया था। मूल रूप से गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के जोगा मुसाहिब गांव के निवासी है। उनके पिता अखिलेश राय गाजीपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता है।

क्या आपने यह पढ़ा… Bhatnagar Memorial Lecture: बीएचयू में प्रोफेसर भटनागर स्मृति व्याख्यान और शोध संगम मे जुटे वैज्ञानिक

अमृतांश ने गाजीपुर के गर्वनमेंट सिटी इंटर कॉलेज से 81 प्रतिशत अंक हासिल कर इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद बीएचयू भौतिकी विज्ञान से 2015 में बीएससी, भूभौतिकी विभाग से 2018 में एमएससी टेक की परीक्षा पास की। इसके साथ ही 2019 में सीएसआईआर जेआरआफ की परीक्षा पास की। वर्तमान में भूभौतिकी विभाग में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश सिंह के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं।

अमृतांश के चयन पर भूभौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जी पी सिंह, प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव, प्रोफेसर आर भाटला, प्रोफेसर आर एस सिंह, प्रोफेसर उमा शंकर के साथ सभी शिक्षकों ने बधाई दी है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें