Ahmedabad liquor smuggling arrest: अहमदाबाद में शराब की तस्करी कर रहे थे भाई-बहन, पुलिस ने यूं दबोचा

Ahmedabad liquor smuggling arrest: पुलिस ने निर्णयनगर फ्लैट में से 20 शराब की बोतल तथा 43 टिन बीयर जब्त की

अहमदाबाद, 01 फरवरीः Ahmedabad liquor smuggling arrest: अहमदाबाद की वाडज पुलिस ने शराब की तस्करी कर रही एक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके भाई तथा एक अन्य एक युवक को भी दबोचा है। आरोप है कि तीनों मिलकर शराब की तस्करी करते थे। उनके फ्लैट में पुलिस ने छापा मारकर 20 शराब की बोतल तथा 43 टिन बीयर जब्त की है।

वाडज पुलिस को जानकारी मिली थी कि तीनों नवा वाडज में स्थित मिर्ची मैदान में शराब की डिलीवरी करने वाले है। जिसके आधार पर पुलिस की एक टीम पहुंच गयी। इस समय दोपहिया वाहन लेकर युवती वहां गुजरी। पुलिस ने शंका के आधार पर उसे रोक कर तलाशी ली तो वाहन की टिकी से दो बोतल विदेश शराब बरामद हुई।

क्या आपने यह पढ़ा……. water conservation: मत करो प्रदूषित नदियों, झीलों और तालाबों को..

पुलिस ने बताया कि युवती की पुछताछ के मे पता चला कि वह निर्णयनगर फ्लैट में रहती है। उसकी पहचान कोमल दीपक पटेल मूल द्वारका के रुप मे हुई। पुलिस ने बताया कि उसको साथ रख घर पर छापा मारा गया। जहां 20 बोतल शराब और 43 बोतल टीन जप्त की गई। पुलिस ने घर में युवती के भाई और उसके दोस्त को भी गिरफ्तार किय। दोनों शराब की तस्करी में शामिल थे।

Hindi banner 02