Banner Desh ki Aawaz 600x337 1

Ahmedabad girl suicide case: अहमदाबादः युवती के आत्महत्या मामले में 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज, पढ़ें पूरी खबर

Ahmedabad girl suicide case: पुलिस ने 4 महिला और 2 पुरुषों के विरुद्ध दूष्प्रेरणा का मामला किया दर्ज

अहमदाबाद, 17 मार्चः Ahmedabad girl suicide case: अहमदाबाद के निकोल क्षेत्र में बीते दिनों एक युवती ने नहर कूद कर आत्महत्या (Ahmedabad girl suicide case) कर ली थी। अब इस मामले में पुलिस ने 4 महिला और 2 पुरुषों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया हैं। युवती पर चोरी का आरोप लगाया गया था जिससे तंग आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के निकोल क्षेत्र में रहने वाली और ब्यूटीपार्लर में काम करने वाली 21 वर्षीय युवती ने गत 10 मार्च को बारेजा स्थित नर्मदा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक युवती पर ब्यूटीपार्लर में आई एक महिला ग्राहक की सोने की चेन चोरी करने का आरोप लगाया गया था। चोरी के आरोप से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली।

क्या आपने यह पढ़ा…… Firing India-Bangladesh border: भारत-बांग्लादेश सीमा पर फायरिंग की घटना, पढें पूरी खबर

इस संबंध में मृतक युवती की माता ने ब्यूटीपार्लर की मालिक प्रियंका और उनके मित्रों के विरुद्ध आरोप लगाया था कि ब्यूटीपार्लर में चोरी के आरोप से आहत होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने ब्यूटी पार्लर मालिक और अन्य लोगों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दूष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में 4 महिला और 2 पुरुषों के विरुद्ध आरोप लगाए गए है।

Hindi banner 02