Abu virtual workshop organized: माउंट आबू में जनप्रतिनिधियों के साथ हुआ वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन
Abu virtual workshop organized: पीरामल स्वास्थ्य द्वारा पिंडवाड़ा ब्लॉक के पंचायती राज सदस्यों (सरपंच ओर ट्राइबल लीडर्स के साथ वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
माउंट आबू, 17 फरवरीः Abu virtual workshop organized: कोरोना से संबंधित उचित व्यवहार अपनाने एवं सिरोही जिले का शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण करवाने हेतु गुरूवार को नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल स्वास्थ्य द्वारा पिंडवाड़ा ब्लॉक के पंचायती राज सदस्यों (सरपंच ओर ट्राइबल लीडर्स के साथ वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन (Abu virtual workshop organized) किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला शिशु स्वास्थ्य एव प्रजनन अधिकारी डॉ. विवेक जोशी एवं पीरामल स्वास्थ्य के जोनल प्रोग्राम लीड अग्निश्वर दास ने की।
कार्यशाला आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य पंचायती राज के सदस्यों द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत के अंतर्गत कोरोना से बचाव हेतु 15 साल से ज्यादा उम्र के सभी आमजन को कोरोना के टीके की दोनों खुराक लेना, 60 साल से ज्यादा की उम्र के लोगो को प्रीकॉशन डोज लेने में और उसमें सरपंच, वार्ड पंच, ट्राईबल लीडर्स एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता किस प्रकार अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला प्रशासन को शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने और ग्राम पंचायत स्तर पर कोरोना से संबंधित उचित व्यवहार अपनाने जैसे- मास्क सदैव लगा के रखे, दो गज की दूरी का पालन करे, हाथों को बार-बार साबुन से धोएं आदि मे अपनी भूमिका अदा करे।
क्या आपने यह पढ़ा…… Ramayana yatra tourist train: श्री रामायण यात्रा टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग गुजरात में शुरू
पीरामल स्वास्थ्य की डॉ श्वेता झा ने कोरोना के टीके की लेकर आमजन के मन मे किसी भी प्रकार की भ्रांतियां या बाधाये हो उससे संबंधित चर्चा की। कार्यशाला का सफलता पूर्वक संचालन जिला आईसी कोडिनेटर दिलावर खान व पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रोग्राम लीड अशोक पालीवाल व नीरज मुंजाल ने किया।