WR weekly summer special train: पश्चिम रेलवे इन रूटों के बीच चलाएगी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन
WR weekly summer special train: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद-पटना तथा ओखा-नाहरलगुन के बीच चलाएगी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन
मुंबई, 30 मार्चः WR weekly summer special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा आगामी ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को समायोजित करने के लिए अहमदाबाद-पटना तथा ओखा-नाहरलगुन के बीच विशेष किराए पर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर एक्सप्रेस के फेरे भी विस्तारित किये जा रहे हैं।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
- ट्रेन संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना (साप्ताहिक) स्पेशल [18 फेरे]
ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.05 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मई से 26 जून तक चलेगी।
इसी तरह, वापसी में ट्रेन संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मई से 27 जून तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
- ट्रेन संख्या 09525/09526 ओखा-नाहरलगुन स्पेशल [26 फेरे]
ट्रेन संख्या 09525 ओखा-नाहरलगुन स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 22.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन-ओखा स्पेशल प्रत्येक शनिवार को नाहरलगुन से 10.00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 03.35 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, बियावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, बरसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, कोकराझार, न्यू बंगाईगांव, बारपेटा रोड, रंगिया, उदलगुरी, न्यू मिसामारी, रंगापारा नॉर्थ और हरमुती स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
- ट्रेन संख्या 09037/09038 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल के फेरों का विस्तार
ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 26 मई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 जून तक विस्तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 27 मई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 जुलाई तक विस्तारित किया गया है।
ट्रेन संख्या 09417 एवं 09525 तथा ट्रेन संख्या 09037 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 1 अप्रैल से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्त ट्रेनें विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…. Bharat Gaurav tourist trains: भारतीय रेल द्वारा विभिन्न तीर्थस्थलों के लिए दो भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों की शुरुआत