WR Train trips extended: ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित, जानें विस्तार से…
WR Train trips extended: पश्चिम रेलवे द्वारा ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष किराए पर चल रही ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया
राजकोट, 02 जूनः WR Train trips extended: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष किराए पर चल रही ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया हैं। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार हैंः
क्या आपने यह पढ़ा…. International level crossing gate awareness week: राजकोट रेल मंडल में 3 जून से मनाया जाएगा ‘अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह’
- ट्रेन संख्या 09523/24 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल (4 फेरे)
WR Train trips extended: ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल (प्रति मंगलवार) को 14 जून तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 28 जून तक आगे बढ़ाया जायेगा। इसी तरह ट्रेन नंबर 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल (प्रति बुधवार) को 15 जून तक अधिसूचित किया गया था, जिसे 29 जून तक आगे बढ़ाया जायेगा।
ट्रेन संख्या 09523 के विस्तारित फेरों में टिकटों की बुकिंग 3 जून से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइड पर शुरू होगी। गौरतलब है कि इस ट्रेन में यात्रियों को अनारक्षित जनरल टिकट भी जारी की जाएगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।