Vadodara Division Trains Affected: यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण वडोदरा मंडल की यह ट्रेनें प्रभावित होंगी, देखें पूरी लिस्ट…

Vadodara Division Trains Affected: उत्तर रेलवे के वाराणसी यार्ड में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण वडोदरा मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

वडोदरा, 05 सितंबरः Vadodara Division Trains Affected: उत्तर रेलवे के वाराणसी यार्ड में यार्ड रिमॉडलिंग के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) कार्य के कारण वडोदरा मंडल से होकर जानेवाली कुछ ट्रेनें निरस्‍त, डायवर्ट, शॉर्ट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएंगी। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:

  1. 12, 19 एवं 26 सितंबर और 3 एवं 10 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 20903 एकतानगर-वाराणसी महामना सुपरफास्ट
  2. 14, 21 एवं 28 सितंबर और 5 एवं 12 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 20904 वाराणसी-एकतानगर महामना सुपरफास्ट
  3. 15, 22 एवं 29 सितंबर और 6 एवं 13 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 15635 ओखा-गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस
  4. 11, 18 एवं 25 सितंबर और 2 एवं 9 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस
  5. 23 एवं 30 सितंबर और 7 एवं 14 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस
  6. 20 एवं 27 सितंबर और 4 एवं 11 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस
  7. 24 सितंबर एवं 1 और 8 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस
  8. 26 सितंबर और 3 एवं 10 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस
  9. 18 एवं 25 सितंबर और 2 एवं 9 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल
  10. 19 एवं 26 सितंबर और 3 एवं 10 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल
  11. 19 एवं 26 सितंबर और 3 एवं 10 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल
  12. 23 एवं 30 सितंबर और 7 एवं 14 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  1. 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28 एवं 30 सितंबर और 2, 3, 5, 7, 9, 10, 12 एवं 14 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया शाहगंज जं.-मऊ जं.-वाराणसी सिटी के रास्ते चलाई जाएगी।
  2. 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28 एवं 29 सितंबर एवं 1, 3, 5, 6, 8, 10, 12, 13 एवं 15 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वायाशाहगंज जं.-मऊ जं.-वाराणसी सिटी के रास्ते चलाई जाएगी।
  3. 19 से 24, 26 से 30 सितंबर एवं 1, 3 से 8, 10 से 14 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वायाप्रयागराज जं.-प्रयागजं.-जंघई जं.-जाफराबाद जं.-जौनपुर जं.-औंड़िहार जं.के रास्ते चलाई जाएगी।
  4. 20 से 25, 27 से 30 सितंबर और 1 एवं 2, 4 से 9, 11 से 15 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्गवाया औंड़िहार जं.-जौनपुर-जफराबाद जं.-जंघई जं.-प्रयाग जं.-प्रयागराज जं.के रास्ते चलाई जाएगी।

शॉर्ट-टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 14, 21 एवं 28 सितंबर और 5 एवं 12 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19407 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस सुल्तानपुर जं. पर शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होगी।
  2. 16, 23 एवं 30 सितंबर और 7 एवं 14 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस सुल्तानपुर जं. से शॉर्ट ओरिजिनेट (प्रारंभ) होगी।

ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Train Route Changed News: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस अब इस मार्ग से चलेगी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें