Trains affected news: सामाख्याली-पालनपुर सेक्शन पर डबल ट्रैक कार्य के कारण यह ट्रेनें प्रभावित रहेगी, पढ़ें…
Trains affected news: डबल ट्रैक कार्य के चलते गांधीधाम-जोधपुर-गांधीधाम और भुज-पालनपुर-भुज एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त रहेगी
अहमदाबाद, 11 अक्टूबरः Trains affected news: अहमदाबाद मंडल के सामाख्याली और पालनपुर सेक्शन के कीड़ियानगर, भुटकीया भीमासर और आडेसर स्टेशनों के बीच डबल ट्रैक कार्य के चलते गांधीधाम-जोधपुर-गांधीधाम और भुज-पालनपुर-भुज एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त रहेगी तथा भुज-बांद्रा टर्मिनस एवं भुज-बरेली-भुज परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:
निरस्त ट्रेनें
- 12 और 15 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 13 और 16 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 13 से 16 अक्टूबर तक ट्रेन संख्या 20927/20928 भुज-पालनपुर-भुज एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।
डायवर्ट ट्रेनें
- 14 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 12966 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सामाख्याली-पालनपुर-अहमदाबाद की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली-धांगध्रा-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। इस डायवर्जन के चलते यह ट्रेन गांधीधाम से 02:35 देरी से रवाना होगी।
- 12, 14 और 16 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पालनपुर-राधनपुर-सामाख्याली की बजाय पालनपुर-उंझा-मेहसाणा-विरमगाम-सामाख्याली के रास्ते चलेगी।
- 13, 15 एवं 16 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सामाख्याली-राधनपुर-पालनपुर की बजाय सामाख्याली-धांगध्रा-विरमगाम-मेहसाणा के रास्ते चलेगी।
- 13 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 12965 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अहमदाबाद-पालनपुर-सामाख्याली की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-धांगध्रा-सामाख्याली के रास्ते चलेगी। इस डायवर्जन के चलते यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 02:30 देरी से रवाना होगी।
- 15 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 12959 बांद्रा टर्मिनस-भुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अहमदाबाद-पालनपुर-सामाख्याली की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-धांगध्रा-सामाख्याली के रास्ते चलेगी। इस डायवर्जन के चलते यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 02:30 देरी से रवाना होगी।
ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…. Gandhidham-howrah garba express: अब इस स्टेशन पर रूकेगी गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस, जानिए…