Railway 4

Trains affected news: रायपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु लिए ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित, जानें पूरा विवरण….

Trains affected news: ब्लॉक के कारण गांधीधाम-पुरी और अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित रहेगी

अहमदाबाद, 05 सितंबरः Trains affected news: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल पर लखौली-रायपुर आर वी ब्लॉक के बीच दोहरीकरण तथा मंदिर हसौद स्टेशन पर यार्ड मॉडलिंग कार्य एवं नया रायपुर स्टेशन कमिशनिंग हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ब्लॉक लिए जाने के कारण अहमदाबाद मंडल से चलने वाली गांधीधाम-पुरी एवं अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

निरस्त ट्रेन

  • 07 सितंबर की ट्रेन संख्या 22973 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस
  • 10 सितंबर की ट्रेन संख्या 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस

डायवर्ट ट्रेनें

  • 8, 10, 11, 12 और 15 सितंबर की ट्रेन संख्या 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रायपुर-टिटिलागढ़-विजयनगरम की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर, टिटिलागढ़ होकर चलेगी।
  • 6, 8, 09, 10, 13 और 15 सितंबर की ट्रेन संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग विजयनगरम-टिटिलागढ़-रायपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया टिटलागढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा रोड, बिलासपुर, रायपुर होकर चलेगी।
  • 9 सितंबर की ट्रेन संख्या 20862 अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रायपुर-टिटिलागढ़-सम्बलपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर होकर चलेगी।
  • 07 और 14 सितंबर की ट्रेन संख्या 20861 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग सम्बलपुर-टिटिलागढ़-रायपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संबलपुर, झारसुगुड़ा रोड, बिलासपुर, रायपुर होकर चलेगी।

रिशेड्यूल ट्रेन

  • 12 सितंबर की ट्रेन संख्या 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे रिशेड्यूल (पुनर्निर्धारित) होगी।
  • 8, 12 और 15 सितंबर की ट्रेन संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे रिशेड्यूल (पुनर्निर्धारित) होगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. CRS inspection and speed trial: अहमदाबाद मंडल के जगुदन-महेसाणा सेक्शन पर सीआरएस निरीक्षण व स्पीड ट्रायल

Hindi banner 02