Train Route Changed News: दोहरीकरण कार्य के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेंगी यह ट्रेनें, देखें लिस्ट…

Train Route Changed News: महेसाणा–पालनपुर स्टेशनो के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण कुछ ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी

अहमदाबाद, 19 फरवरीः Train Route Changed News: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन के महेसाणा–पालनपुर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है:

क्या आपने यह पढ़ा…. Kamalnath Latest News: भाजपा में नहीं जा रहे कमलनाथ? इस वजह से रोका फैसला…

  • 19 फरवरी को योग नगरी ऋषिकेश से चलनेवाली ट्रेन संख्या 19032 योग नागरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाया पालनपुर-उंझा-महेसाणा की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन सिध्धपुर और उझा स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
  • 19 फरवरी को दोलतपुर चोक से चलने वाली ट्रेन संख्या 19412 दोलतपुर चोक-साबरमती एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाया पालनपुर-उंझा-महेसाणा की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन सिध्धपुर और उझा स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
  • 20 फरवरी को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 19411 साबरमती-दोलतपुर चोक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाया पालनपुर-उंझा-महेसाणा की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन सिध्धपुर और उझा स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
  • 20 फरवरी को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मूतावी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाया पालनपुर-उंझा-महेसाणा की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन सिध्धपुर और उझा स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
  • 20 फरवरी को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाया पालनपुर-उंझा-महेसाणा की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन सिध्धपुर और उझा स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

ट्रेनों के परिचालन, समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें