Sabarmati Station

Sabarmati-Bhuj Train: साबरमती-भुज स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए, जानिए पूरा विवरण…

अहमदाबाद, 02 मार्चः Sabarmati-Bhuj Train: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद और साबरमती स्टेशन पर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किए जा रहे डवलपमेंट कार्य एवं प्रस्तावित ब्लॉक को ध्यान में रखते हुए साबरमती-भुज-साबरमती स्पेशल ट्रेन का परिचालन साबरमती के स्थान पर गांधीनगर से करने का निर्णय लिया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा… New Railway Line Project: रेल यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी अहमदनगर-बीड-परली रेलवे परियोजना

यह ट्रेन 06 मार्च से 31 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का ठहराव चांदलोडिया-B एवं आंबली रोड स्टेशन भी प्रदान किया गया है। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार हैः

  • ट्रेन संख्या 09456 भुज-गांधीनगर केपिटल स्पेशल

ट्रेन संख्या 09456 भुज-गांधीनगर स्पेशल भुज से प्रातः 06:50 बजे चलकर 12.56 बजे आंबली रोड, 13.06 बजे चांदलोडिया-B तथा 13.55 बजे गांधीनगर पहुंचेगी। अन्य सभी स्टेशन पर ठहराव एवं समय यथावत रहेगा।

  • ट्रेन संख्या 09455 गांधीनगर केपिटल-भुज स्पेशल

ट्रेन संख्या 09455 गांधीनगर-भुज स्पेशल ट्रेन गांधीनगर से 17:10 बजे चलकर 17:35 बजे चांदलोडिया-B, 17.45 बजे आंबली रोड, 18.18 बजे विरमगाम, 19.19 बजे ध्रांगध्रा, 19.50 बजे हलवद, 20.27 बजे मालिया मियाणा, 21.12 बजे सामाख्याली, 21.30 बजे भचाउ, 22.10 बजे गांधीधाम, 22.48 बजे आदिपुर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्‍या 09455 एवं 09456 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग तत्काल प्रभाव से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हैं।

ट्रेनों के परिचालन, समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें