Reserved General Class Coach Added to Train: अहमदाबाद-पुणे दुरंतों एक्सप्रेस में लगाया गया एक आरक्षित सामान्य श्रेणी कोच

Reserved General Class Coach Added to Train: यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद-पुणे दुरंतों एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से एक लगेजवान के स्थान पर गार्ड सह आरक्षित द्वितीय सामान्य श्रेणी का कोच जोड़ा गया

अहमदाबाद, 08 सितंबरः Reserved General Class Coach Added to Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 12297/12298 अहमदाबाद-पुणे दुरंतों एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से एक लगेजवान के स्थान पर गार्ड सह आरक्षित द्वितीय सामान्य श्रेणी का कोच जोड़ा गया। जिसमें यात्री आरक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकते है।

ट्रेन संख्‍या 12297 द्वितीय सामान्य श्रेणी की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है।

ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Pantry Car Facility in Train: गांधीधाम-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में पेंट्री कार की सुविधा उपलब्ध

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें