Porbandar Kochuveli Train: 20 जुलाई की पोरबंदर-कोच्चुवेली ट्रेन इस स्टेशन तक जाएगी…

Porbandar Kochuveli Train: 20 जुलाई की पोरबंदर-कोच्चुवेली ट्रेन एरणाकुलम जंक्शन स्टेशन तक जाएगी

अहमदाबाद, 19 जुलाईः Porbandar Kochuveli Train: दक्षिण रेलवे के कोच्चुवेली रेलवे स्टेशन यार्ड में पीट लाइन के रखरखाव और मरम्मत कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के कारण 20 जुलाई की ट्रेन नंबर 20910 पोरबंदर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस एरणाकुलम जंक्शन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इस प्रकार यह ट्रेन एरणाकुलम और कोच्चुवेली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

23 जुलाई की ट्रेन नंबर 20909 कोच्चुवेली-पोरबंदर एक्सप्रेस, कोच्चुवेली स्टेशन की बजाय एरणाकुलम जंक्शन स्टेशन से प्रस्थान करेगी और कोच्चुवेली-एरणाकुलम के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Chamoli Transformer Blast: चमोली में हुआ बड़ा हादसा, करंट लगने से गई इतने लोगों की जान…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें