Okha-shalimar train canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस तारीख की ओखा-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी रद्द

Okha-shalimar train canceled: 9 अप्रैल को ओखा से चलने वाली ट्रेन नंबर 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेेगी

राजकोट, 08 अप्रैलः Okha-shalimar train canceled: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-टाटानगर सेक्शन एवं आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल सेक्शन पर चल रहे आदिवासी कुर्मी समाज के आंदोलन के चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली दो ट्रेनें रद्द की गयी हैं। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार रद्द की गयी ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

रद्द ट्रेनें:

1) 9 अप्रैल को ओखा से चलने वाली ट्रेन नंबर 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस रद्द।

2) 11 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली ट्रेन नंबर 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train affected news: मकरपुरा-वरनामा स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें प्रभावित होंगी…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें