Okha-Madurai Weekly Special Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ओखा-मदुरै के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन…
Okha-Madurai Weekly Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा ओखा और मदुरै के बीच विशेष किराए पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी
राजकोट, 29 जूनः Okha-Madurai Weekly Special Train: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ओखा और मदुरै के बीच विशेष किराए पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:
ट्रेन संख्या 09520/09519 ओखा-मदुरै साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (4-4 ट्रिप्स)
ट्रेन संख्या 09520 ओखा-मदुरै स्पेशल ओखा से सोमवार को 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 11.45 बजे मदुरै पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 जुलाई से लेकर 31 जुलाई की अवधि के दौरान चलायी जाएगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 09519 मदुरै-ओखा स्पेशल मदुरै से शुक्रवार को 01.15 बजे रवाना होगी और रविवार को 10.20 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 जुलाई से लेकर 4 अगस्त की अवधि के दौरान चलायी जाएगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नंदूरबार, आमलनेर, जलगांव, भुसावल, अकोला, पूर्णा, एच साहिब नांदेड़, निजामाबाद, काचीगुडा, महबूबनगर, डोन, गूटी, रेनीगुंटा, काटपाडी, वैल्लोर छावनी, तिरुवन्नामलाई, विलूपुरम, श्रीरंगम, तिरुचिरापल्ली, मणप्पारैं, डिंडीगुल, कोडाईकनाल रोड एवं कुडालनगर स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, सेकंड स्लीपर और जनरल कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09520 की बुकिंग आज से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गयी है। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…. Benefits Of Curry Leaves Water: रोजाना करी पत्ते के पानी का करें सेवन, मिलेंगे विशेष लाभ
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें