Mumbai to pune: मुंबई और पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Mumbai to pune: कोविड 19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इस स्पेशल ट्रेन में बोर्डिंग की अनुमति है

मुंबई, 13 अक्टूबरः Mumbai to pune: मध्य रेल ने मुंबई और पुणे के बीच नीचे दिए गए विवरण के अनुसार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है:

01009 स्पेशल दिनांक 18.10.2021 से अगले आदेश मिलने तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रतिदिन 17.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 21.50 बजे पुणे पहुंचेगी।

01010 स्पेशल दिनांक 18.10.2021 से अगले आदेश मिलने तक पुणे से प्रतिदिन 06.05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 09.55 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. NIA raid jammu: एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के 16 जगहों पर की छापेमारी, 4 गिरफ्तार

हाल्ट: दादर, ठाणे (केवल 01009 के लिए), कल्याण, कर्जत, लोनावला, चिंचवड़ पिंपरी, खड़की और शिवाजी नगर

संरचना: एक एसी चेयर कार, 13 सेकेंड क्लास सीटिंग

आरक्षण: 01009 और 01010 स्पेशल के लिए सामान्य किराये पर बुकिंग दिनांक 15.10.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगी।

उपरोक्त स्पेशल ट्रेन के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, कोविड 19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इस स्पेशल ट्रेन में बोर्डिंग की अनुमति है।

Whatsapp Join Banner Eng