LTT-Ernakulam Duronto Express: एलटीटी-एर्नाकुलम दुरंतो एक्सप्रेस की संरचना में परिवर्तन, जानिए…
LTT-Ernakulam Duronto Express: ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.Indianrail.gov.in देखें
मुंबई, 01 नवंबरः LTT-Ernakulam Duronto Express: रेलवे ने एलटीटी-एर्नाकुलम दुरंतो एक्सप्रेस की संरचना को बदलने का निर्णय लिया है। जिसका विवरण निम्नानुसार हैंः
12223 एलटीटी-एर्नाकुलम दुरंतो एक्सप्रेस एलटीटी 02 मार्च 2024 से प्रभावशील
12224 एर्नाकुलम-एलटीटी दुरंतो एक्सप्रेस 03 मार्च 2024 से एर्नाकुलम से प्रभावशील।
संशोधित संरचना: एक फर्स्ट एसी, दो एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, एक सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें एक गार्ड की ब्रेक वैन, एक एसी पेंट्री कार और एक जेनरेटर वैन शामिल है।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले अपने प्रतीक्षासूची वाले टिकटों की स्थिति की जांच कर लें।
इन ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.Indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें।
क्या आपने यह पढ़ा… Mumbai Division Oct-2023 Achievements: मुंबई मंडल ने अक्टूबर-2023 के महीने में अब तक की सबसे अच्छी माल ढुलाई दर्ज की
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें