Goodwill day celebrated rajkot division: राजकोट मंडल के रेल प्रबंधक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई सद्भावना दिवस की शपथ
Goodwill day celebrated rajkot division: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की वर्षगाँठ को याद करने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष ‘सद्भावना दिवस’ 20 अगस्त को मनाया जाता है
राजकोट, 18 अगस्तः Goodwill day celebrated rajkot division: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल पर सद्भावना दिवस मनाया गया। सद्भावना दिवस के अवसर पर राजकोट रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने डीआरएम ऑफिस के प्रांगण में आयोजित सादे समारोह में प्रातः11.00 बजे सभी रेल कर्मचारियों व अधिकारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म व भाषाई भेदभाव से उपर उठ कर राष्ट्र के लिये कार्य करने की शपथ दिलाई।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की वर्षगाँठ को याद करने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष ‘सद्भावना दिवस’ 20 अगस्त को मनाया जाता है। किंतु इस वर्ष 19 एवं 20 अगस्त को मंडल कार्यालय में छुट्टी होने के कारण 18 अगस्त (गुरूवार) को “सद्भावना दिवस” मनाया गया। सद्भावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओ और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द का संवर्धन करना है।
सदभावना दिवस शपथ ग्रहण समारोह में मंडल रेल प्रबंधक के अलावा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष मेहता, अन्य सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
क्या आपने यह पढ़ा….. Mumbai division mega block: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें…! मुंबई मंडल इस तारीख को परिचालित करेगा मेगा ब्लॉक