First class air conditioned coach: एलटीटी-रांची और पुणे-हटिया ट्रेनों की संरचना में बदलाव

First class air conditioned coach: फर्स्ट एसी कोच के लिए बुकिंग दिनांक 23.12.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी

मुंबई, 22 दिसंबरः First class air conditioned coach: रेलवे ने निम्न विवरण के अनुसार निम्नलिखित ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी सिटिंग के स्थान पर एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच लगाने का निर्णय लिया है:

ट्रेन संख्या 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस में दिनांक 31.12.2021 से और ट्रेन संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में दिनांक 29.12.2021 से प्रभावी होगा। ट्रेन संख्या 22846 पुणे-हटिया एक्सप्रेस में दिनांक 29.12.2021 से और
गाड़ी संख्या 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस में दिनांक 27.12.2021 से प्रभावी होगा।

दोनों ट्रेनों की संशोधित संरचना: 1, फर्स्ट एसी, 1,एसी टू टियर, 3, एसी थ्री टियर, 13 स्लीपर क्लास और 2 सेकेंड क्लास सीटिंग।

क्या आपने यह पढ़ा….. 10th-12th Board Exam: कक्षा 10-12 की बोर्ड परीक्षा तारीखों में परिवर्तन, अब इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा

आरक्षण: ट्रेन नंबर 18610 और 22846 में फर्स्ट एसी कोच के लिए बुकिंग दिनांक 23.12.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इन ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति है।

Whatsapp Join Banner Eng