Extension of train duration: साईनगर शिर्डी और दहर का बालाजी के बीच विशेष ट्रेनों की अवधि का विस्तार

अहमदाबाद, 22 जुलाई: Extension of train duration: रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए साईनगर शिरडी और ढेहर का बालाजी के बीच पहले से चलने वाली साप्ताहिक विशेष ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। विवरण इस प्रकार हैं:

  • ट्रेन संख्या 09740 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 07.08.2022 से 30.10.2022 (13 ट्रिप) तक प्रत्येक रविवार को साईनगर शिरडी से 07.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.10 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 09739 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 05.08.2022 से 28.10.2022 (13 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को ढेहर का बालाजी से 21.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.30 बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी।

इस ट्रेन के हॉल्ट और कंपोजिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आरक्षण: विशेष ट्रेन संख्या 09740 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 23.7.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की संरक्षा के लिए कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें।

यह भी पढ़ें:Some trains canceled of Ahmedabad division: अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी

Hindi banner 02