Railway 12

CR telecom engineer award ceremony: मध्य रेल पर प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर पुरस्कार समारोह संपन्न

CR telecom engineer award ceremony: कार्यक्रम में मध्य रेल के मुंबई, पुणे, सोलापुर, नागपुर व भुसावल मंडल के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया

मुंबई, 27 अगस्तः CR telecom engineer award ceremony: मध्य रेल, सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य रेल के मुंबई, पुणे, सोलापुर, नागपुर व भुसावल मंडल के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

Railway 1 1

इस अवसर पर प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर ए के श्रीवास्तव ने सिग्नलिंग कार्यों मे गुणवत्ता, संरक्षा एवं रिलायबिलिटी का पूर्ण रूप से पालन करने पर बल दिया। मुख्य सिग्नल इंजीनियर पीयूष कक्कड़ ने इस वर्ष के दौरान किए गए उल्लेखनीय कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुख्य दूरसंचार इंजीनियर उदय पवार, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रोजेक्ट मधुरेन्द्र सहाय एवं सभी मंडलों के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में महिला कल्याण संगठन द्वारा प्रोत्साहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ticket checking staff counseling: वर्दी में देवदूत टिकट चेकिंग स्टाफ, खोये और घर से भागे बच्चों को पुनः परिवारों से मिलाया

Hindi banner 02