Bhavnagar-bandra special train: इस तारीख की भावनगर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन बोरीवली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी, जानें पूरा विवरण…

Bhavnagar-bandra special train: भावनगर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन (09208) परिचालनिक कारणों से बोरीवली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी

अहमदाबाद, 12 अगस्तः Bhavnagar-bandra special train: 14 अगस्त (रविवार) को भावनगर टर्मिनस से चलने वाली भावनगर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन (09208) परिचालनिक कारणों से बोरीवली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी, बांद्रा टर्मिनस नहीं जाएगी।

यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस से 14 अगस्त (रविवार) को दोपहर 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन प्रातः 05.28 बजे बोरीवली स्टेशन पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर परा, धोला, बोटाद, सुरेन्द्रनगर गेट, विरमगाम, अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सूरत एवं वापी स्टेशनों पर रूकेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Janmashtami special train: पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद-ओखा के बीच जन्माष्टमी स्पेशल ट्रेन

Hindi banner 02