Anand-Dakor Memu Train Cancelled: आणंद-डाकोर-आणंद मेमू ट्रेन रद्द रहेगी, जानिए…
Anand-Dakor Memu Train Cancelled: 15 फरवरी से 24 फरवरी तक आणंद-डाकोर-आणंद मेमू ट्रेन रद्द रहेगी
वडोदरा, 14 फरवरीः Anand-Dakor Memu Train Cancelled: पश्चिम रेलवे के वडोदरा डिविजन के आणंद स्टेशन पर 15 फरवरी से 24 फरवरी तक आणंद, सदनापुरा, भालेज और ओड यार्ड में रखरखाव कार्य के कारण ट्रेन नं09387/09388 आणंद-डाकोर-आणंद मेमू ट्रेन रद्द रहेगी।
क्या आपने यह पढ़ा… PM Modi Inaugurates Abu Dhabi Hindu Temple: अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें।