Desh ki aawaz

ADI division DRM meet freedom fighters and honoured them: अहमदाबाद मंडल के डीआरएम तरुण जैन ने स्वतंत्रता सैनानियों से मुलाकात कर उनका सम्मान किया

ADI division DRM meet freedom fighters and honoured them: मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने दो स्वतंत्रता सैनानी ईश्वरलाल दवे और नंदलाल शाह से मुलाकात की और शाल एवं श्रीफल देकर उनका सम्मान किया

अहमदाबाद, 22 जुलाईः ADI division DRM meet freedom fighters and honoured them: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 18 जुलाई से 23 जुलाई तक ‘आईकॉनिक सप्ताह’ “आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन” मनाया जा रहा है। 20 जुलाई को अहमदाबाद मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने दो स्वतंत्रता सैनानी ईश्वरलाल दवे और नंदलाल शाह से मुलाकात की और शाल एवं श्रीफल देकर उनका सम्मान किया। 

ईश्वरलाल दवे (उम्र 99 वर्ष) ने 18 वर्ष की आयु में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया जिसके चलते उन्हे 8 माह के कारावास की सजा सुनाई। दवे 8 माह तक साबरमती की सेंट्रल जेल में रहे।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR operation nanhe farishte: ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत मध्य रेल के आरपीएफ ने 6 महीने में इतने बच्चों को बचाया

नंदलाल शाह (उम्र 96 वर्ष) ने 1935 के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया। उन्होंने एंग्लो इंडियन सर्कस पर बम फेंका तथा ट्रेन में बम फेंकते समय इन्हे पकड़ लिया गया और 18 महीने के कारावास की सजा सुनाई गई।

भारत की स्वतंत्रता की रजत जयंती पर दोनों को भारत सरकार द्वारा ताम्र पत्र से सम्मानित किया गया। आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन पहल के तहत, मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने स्वतंत्रता सेनानियों के घरों का दौरा किया और उनसे और उनके परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की।

Hindi banner 02