Additional Stoppage Provided To Trains: पश्चिम रेलवे की तीन जोड़ी ट्रेनों को प्रदान किया गया अतिरिक्त ठहराव
Additional Stoppage Provided To Trains: ट्रेन संख्या 19203/19204 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस को खाखरिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया
अहमदाबाद, 02 नवंबरः Additional Stoppage Provided To Trains: यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 19203/19204 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस को खाखरिया में, ट्रेन संख्या 19003/19004 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल खानदेश एक्सप्रेस को वापी में और ट्रेन संख्या 22737/22738 सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस को धरणगांव में अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विवरण इस प्रकार है:
- बांद्रा टर्मिनस से 04 नवंबर से और वेरावल से 03 नवंबर से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19203/19204 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस को खाखरिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। ट्रेन संख्या 19203 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस 09:19 बजे खाखरिया स्टेशन पहुंचेगी और 09:20 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 19204 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 20:04 बजे खाखरिया स्टेशन पहुंचेगी और 20:05 बजे प्रस्थान करेगी।
- बांद्रा टर्मिनस और भुसावल से 05 नवंबर से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19003/19004 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल खानदेश एक्सप्रेस को वापी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। ट्रेन संख्या 19003 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल खानदेश एक्सप्रेस वापी स्टेशन पर 02:34 बजे पहुंचेगी और 02:36 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 19004 भुसावल-बांद्रा टर्मिनस खानदेश एक्सप्रेस 01:18 बजे वापी स्टेशन पहुंचेगी और 01:20 बजे प्रस्थान करेगी।
- सिकंदराबाद से 07 नवंबर से और हिसार से 03 नवंबर से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22737/22738 सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस को धरणगांव में अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। ट्रेन संख्या 22737 सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस 14:24 बजे धरणगांव स्टेशन पहुंचेगी और 14:26 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 22738 हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 16:45 बजे धरणगांव स्टेशन पहुंचेगी और 16:47 बजे प्रस्थान करेगी।
विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…. WR Superfast Special Train: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर के बीच चलाएगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें