Train Route changed: पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस के मार्ग में हुआ बदलाव; जानें किस मार्ग से जाएगी
Train Route changed: 8 और 15 जून की पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

राजकोट, 06 जून: Train Route changed: उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में इंजिनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिये जाने के कारण राजकोट मंडल से होकर जाने वाली पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी।
8 और 15 जून, 2024 को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मारवाड़-अजमेर-फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी की जगह परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-जोधपुर-मेड़तारोड-डेगाना-रतनगढ़-चुरू-लोहारू-रेवाड़ी होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, बाँदीकुई, अलवर और खैरथल शामिल हैं।
रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।