Shri Praveen Chandra Sinha 1

प्रवीण चन्द्र सिन्हा पश्चिम रेलवे के नये प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं रेल सुरक्षा बल के महानिरीक्षक

Shri Praveen Chandra Sinha 1
श्री प्रवीण चंद्र सिन्हा, जिन्होंने 1 जुलाई, 2020 को पश्चिम रेलवे के महानिरीक्षक -सह-प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

श्री प्रवीण चन्द्र सिन्हा ने 1 जुलाई, 2020 को पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं रेल
सुरक्षा बल के महानिरीक्षक पद का महत्त्वपूर्ण कार्यभार ग्रहण किया।
श्री सिन्हा 1991 बैच ऑफ सिविल सर्विसेज के वरिष्ठ अधिकारी हैं। आपने आईआईटी कानपुर के
प्रतिष्ठित संस्थान से बी टेक की डिग्री के अलावा एमबीए और एलएलबी भी किया है। वर्तमान नियुक्ति पहले श्री सिन्हा को उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिण रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, रेलवे बोर्ड, डीआईजी प्रोजेक्ट- सीएसटीएम के अलावा पश्चिम रेलवे और मुंबई रेलवे विकास निगम लिमिटेड (MRVCL) सहित भारतीय रेलवे के विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य निर्वाह का समृद्ध अनुभव हासिल है। आपने 2005 से 2006 तक कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में भी काम किया है।आपके सुदीर्घ सेवा काल के दौरान विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए आपको भारतीय पुलिस पदक, संयुक्त राष्ट्र पदकों, माननीय रेल मंत्री के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार, महानिदेशक इन्सिग्निया और जीएम पदकों के अलावा कई नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

प्रदीप शर्मा,जनसंपर्क अधिकारी पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद,