Mahashivratri Mela Special Train: वेरावल-गांधीग्राम के बीच चलेगी “महाशिवरात्रि मेला” स्पेशल ट्रेन
Mahashivratri Mela Special Train: टिकटों की बुकिंग 22 फरवरी से

राजकोट, 21 फरवरी: Mahashivratri Mela Special Train: जूनागढ़ में लगने वाले “महाशिवरात्रि मेला” के उपलक्ष में यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल से होकर जानेवाली वेरावल-गांधीग्राम महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर चलाई जाएगी।
विवरण इस प्रकार है:
यह भी पढ़ें:- Mother tongue Day: मातृभाषा, बहुभाषिकता और कृत्रिम बुद्धि: गिरीश्वर मिश्र –
ट्रेन नंबर 09568 वेरावल-गांधीग्राम महाशिवरात्री मेला स्पेशल ट्रेन वेरावल से रात्रि 21.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन सुबह 8.00 बजे गांधीग्राम पहुँचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में मालीया हाटीना, केशोद, जूनागढ़, जेतलसर, विरपुर, गोंडल, भक्तिनगर, राजकोट, वांकानेर, थान, सुरेन्द्रनगर जंक्शन, बोटाद, धंधुका, धोलका, बावला और सरखेज स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच होंगे। यह ट्रेन उपरोक्त समयानुसार 23.02.2025 से 27.02.2025 तक प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन नंबर 09567 गांधीग्राम-वेरावल स्पेशल ट्रेन गांधीग्राम से सुबह 10.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 17.40 बजे वेरावल पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में सरखेज, बावला, धोलका, धंधुका, बोटाद, धोला, ढसा, लाठी, चीतल, वडीया देवली, जेतलसर, जूनागढ़, केशोद और मालीया हाटीना स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में भी स्लीपर और जनरल कोच होंगे। यह ट्रेन उपरोक्त समयानुसार 24.02.2025 से 28.02.2025 तक प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन नंबर 09568 एवं 09567 के लिए टिकटों की बुकिंग 22.02.2025 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। इन ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें