Canceled Trains Update: अहमदाबाद मण्डल से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रहेगी प्रभावित
Canceled Trains Update: प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मण्डल से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी

अहमदाबाद, 11 अक्टूबर: Canceled Trains Update: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग तथा रूट रिले इंटरलॉकिंग (RRI) को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (EI) में परिवर्तन कार्य के कारण अहमदाबाद मण्डल से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
निरस्त होने वाली ट्रेनें:
- 16 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 09525 हापा-नाहरलगुन स्पेशल
- 19 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन- हापा स्पेशल
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
- 16 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 09447 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट स्पेशल को परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-पं. दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलाया जाएगा।
- 18 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 09448 पटना-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल को परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाया जाएगा।
- 17 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 22468 को गांधीनगर केपिटल-वाराणसी एक्सप्रेस को वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गोविंदपुरी-भीमसेन के रास्ते चलाया जाएगा।
- 17 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 22969 ओखा-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया जंघई – लखनऊ – कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाया जाएगा।
- 19 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 22970 बनारस-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-जंघई के रास्ते चलाया जाएगा।
शॉर्ट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:
- 17 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 22967 अहमदाबाद-प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होगी।
- 18 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 22968 प्रयागराज-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट (प्रारम्भ) होगी।
यात्री कृपया ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in का अवलोकन करें।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें