Eye Flu Treatment: क्या आप भी आई फ्लू का हो गए हैं शिकार! इस तरह पाएं निजात…
Eye Flu Treatment: जब आई फ्लू हो जाए तो ठंडे पानी से दिन में दो बार आंखें धोएं
हेल्थ डेस्क, 24 जुलाईः Eye Flu Treatment: भारत में इन दिनों आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर घर के एक सदस्य को यह संक्रमण अपना शिकार बना रहा हैं। लोग सोच रहे हैं कि आखिर क्या वजह है जिससे आई फ्लू के मामले अचानक बढ़ने लगे। साथ ही साथ इससे बचने के उपाय क्या हैं। ऐसे में आइए जानें इससे बचाव के उपाय…
एकदम से सबको आई फ्लू क्यों हो रहा है! इस पर एक डॉक्टर ने बताया कि, मॉनसून सीजन में संक्रमण का खतरा किसी दूसरे सीजन से कहीं अधिक रहता हैं। इसकी वजह यह है कि हवा में नमी। इसमें बैक्टीरिया, वायरस आसानी से रिप्लीकेट होते हैं।
बचाव के लिए बरतें ये सावधानियां…
- हाइजीन मेनटेन रखें
- जब भी बाहर जाएं चश्मा लगाए रहें
- अपनी तौलिया और कपड़े किसी से शेयर न करें
- जिन लोगों को इन्फेक्शन है उन्हें, स्कूल, कॉलेज या ऑफिस से छुट्टी लेने को कहें।
दिन में दो बार धोएं आंखें
जब आई फ्लू हो जाए तो ठंडे पानी से दिन में दो बार आंखें धोएं। आई स्पेशलिस्ट की बताई ड्रॉप्स ही आंखों में डाले। मेडिकल स्टोर वालों की बताई दवाएं न लें। क्योंकि अधिकतर स्टोर्स स्टेरॉइड्स वाली दवाएं दे रहे जिनसे अगर दिक्कत बढ़ जाए तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…. Twitter Name-Logo Changed: पूरी तरह से बदल गया ट्विटर का रंग-रूप, अब नीली चिड़िया के बदले….
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें