Ganga Ghat

Free Ration in Varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 01 मार्चः
Free Ration in Varanasi: जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रति राशन कार्डधारक 10 किग्रा० के कैरी बैग का 608 बेल्स (608000 अदद बैग्स) जनपद के भारतीय खाद्य निगम गोदाम पर उपलब्ध कराया जायेगा। राशन के उक्त बैग्स को उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से प्रत्येक राशन कार्डधारको को 10 किग्रा० का 01-01 कैरी बैग का निःशुल्क वितरण कराया जायेगा।

क्या आपने यह पढ़ा… Ahmedabad-Okha Train: अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए, जानिए…

उन्होने बताया कि जनपद वाराणसी में 250 बेल्स (250000 अदद बैग्स) का आमद एफसीआई डिपों मण्डुआडीह पर हुआ है, जिसका वितरण नोडल अधिकारी आनंद कुमार यादव, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा विकास खंड अराजीलाईन को
65773, प्रखंड कोतवाली को 26385, चेतगंज को 30219, चौक को 14676, भेलूपुर को 41873, जैतपुरा को 22523 तथा कलेक्ट्रेट प्रखंड को 48551 सहित कुल 250000 बैग्स निर्गत किया जा चुका हैं।

उन्होंने निर्गत कैरी बैग्स के संबंध में उपर्युक्त विकास खण्ड/प्रखण्ड के राशन कार्डधारकों को बताया है कि वह अपने-अपने उचित दर विक्रेता से सम्पर्क एवं समंवय स्थापित करते हुए का 01-01 कैरी बैग निःशुल्क प्राप्त कर लें। उक्त के साथ ही निकट भविष्य में प्राप्त होने वाले कैरी बैग्स का निःशुल्क वितरण अन्य शेष विकास खण्ड/प्रखण्ड को निर्गत करते हुए वितरण कराया जायेगा।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें