TMKOC new daya bhabhi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को मिल गई नई दयाबेन…! जानें कौन निभाएगा रोल
TMKOC new daya bhabhi: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में दयाबेन के किरदार में अभिनेत्री काजल पिसल नजर आ सकती हैं
मनोरंजन डेस्क, 12 अगस्तः TMKOC new daya bhabhi: सोनी सब टीवी के कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में जल्द ही नई दयाबेन की एंट्री होने वाली हैं। दरअसल दया बेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी को इस सीरियल से ब्रेक लिए कई साल बीत चुके हैं। लेकिन उनके लौटने की कोई खबर नहीं आ रही है। मेकर्स इस सीरियल के लिए एक परफेक्ट अभिनेत्री की तलाश में जुटे हुए हैं जो दयाबेन बनकर फैंस का दिल जीत लें। वहीं, अब लग रहा है कि मेकर्स की तलाश के साथ फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है।
इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में दयाबेन के किरदार में अभिनेत्री काजल पिसल नजर आ सकती हैं। मेकर्स काजल पिसल के नाम पर विचार कर रहे हैं। अगर काजल का नाम फाइनल होता है तो वह अगले महीने से शूटिंग शुरू कर सकती हैं। हालांकि, अब तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है। मेकर्स की तरफ से इस रिपोर्ट पर कुछ कहा नहीं है और ना ही अभिनेत्री काजल ने कोई चुप्पी तोड़ी है।
बता दें कि काजल टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री हैं। वह कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, जिसमें ‘बड़े अच्छे लगते हैं‘, ‘एक हजारों में मेरी बहना है‘, ‘नागिन 5‘, ‘उड़ान‘, और ‘एक मुट्ठी आसमान‘ सहित अन्य है।
बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दयाबेन का किरदार निभाने के लिए ऐश्वर्या सखुजा का नाम सामने आया था। दावा किया गया था कि ऐश्वर्या सखुजा ने दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वह शो का हिस्सा नहीं बनेंगी। इस बारे में खुद ऐश्वर्या ने भी जानकारी साझा की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैंने इस रोल के लिए टेस्ट दिया था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसे कर पाऊंगी।’
क्या आपने यह पढ़ा…. Mumbai division mega block: यात्रीगण ध्यान दें! मध्य रेल का मुंबई मंडल इस तारीख को आयोजित करेगा मेगा ब्लॉक…