Atmaram Bhide

Taarak mehta ka ooltah chashmah: गरीबों में बंटा पोपटलाल का गहना, बेहोश हुए आत्माराम भिड़े

Taarak mehta ka ooltah chashmah: सीरियल के आगामी एपिसोड में गोकुल धाम वासियों को एक बार फिर परेशानी हुई है

मुंबई, 27 जुलाईः Taarak mehta ka ooltah chashmah: भारत के सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। लोग इसके हर एक एपिसोड का ब्रेसबी से इंतजार करते हैं। अगर आप भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के फैन है तो आपके लिए इसके आगामी एपिसोड्स काफी लोकप्रिय होने वाले हैं। सीरियल के आगामी एपिसोड में गोकुल धाम वासियों को एक बार फिर परेशानी हुई है।

किंतु इस बार उनकी अपनी गलती से। दरअसल पोपटलाल ने आत्माराम भिड़े को कुछ दिनों के लिए गहने दिए थे। लेकिन गहना रखने में भिड़े से भारी गड़बड़ी हो गई है। इसकी वजह से पूरे गोकुलधाम में हड़कंप मच गया है। हर कोई गहनों के बारे में चिंतित है लेकिन पोपटलाल को गहनों के बारे में कुछ भी पता नहीं है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Pushpa the rule: पुष्पा द रूल में मनोज बाजपेयी की एंट्री, मेकर्स ने दी जानकारी

रोशनसिंह सोढ़ी ने पोपटलाल के गहनों को एक बैग में छिपा दिया, जहां वह अपनी पार्टी का सामना रखता है। लेकिन जब रोशन की भाभी ने बोतल देखी तो वह नाराज हो गईं और बैग के अंदर देखे बिना बैग अब्दुल को दे दिया। उस बैग में रोशन ने खाने का कुछ सामान रखा और गरीबों में बांटने को कह दिया। अब्दुल ने वैसा ही किया जैसा रोशन भाभी ने कहा था।

हालांकि, जब लोगों को पता चला कि बैग में गहने हैं तो सभी के होश उड़ गए। अब हर कोई अब्दुल को ढूंढ रहा है कि उसने बैग किसको दिया ताकि पोपटलाल के जेवर मिल सकें। लेकिन अब्दुल कहीं नहीं मिला। जिसके बाद अब्दुल का फोन भी बंद हो गया है इतना ही नहीं अब्दुल के घर ताला लटकता देख गोकुलधाम वासियों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है।

Hindi banner 02