Sitaare Zameen Par Record Collection: दूसरे बुधवार को सितारे जमीन पर ने किया शॉकिंग कलेक्शन
Sitaare Zameen Par Record Collection: फिल्म का नेट कलेक्शन 135 करोड़ के आस-पास पहुंच गया

मनोरंजन डेस्क, 03 जुलाई: Sitaare Zameen Par Record Collection: सितारे जमीन पर ने दूसरे बुधवार को शॉकिंग कलेक्शन किया है। आमिर खान की कॉमेडी फिल्म सितारे जमीन पर ने रिलीज के दूसरे सप्ताह से पहले बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकाल लिया है।
यह भी पढ़ें:- Cyber Fraud Prevention: साइबर धोखाधड़ी रोकथाम में आरबीआई का ऐतिहासिक कदम
आमिर खान की यह मूवी सितारे जमीन पर ने ऐसा कारोबार किया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। पिछले सोमवार से लेकर अब तक हर रोज ये फिल्म तीन करोड़ से ज्यादा की रकम कमाने में सफल हो रही है।
फिल्म रिलीज के 13वें दिन सितारे जमीन पर के खाते में कितनी रकम आई है आईए जानते है। वीक डे में आने के बाद किसी भी फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी होने लगती है। लेकिन आमिर खान की सितारे जमीन पर के साथ ऐसा नहीं हो रहा है। अब तक के रेकॉर्ड से यह फिल्म कुछ अलग ही कर रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सितारे जमीन पर रिलीज के दूसरे बुधवार को करीब 3 करोड़ की आमदनी की है, जो रनिंग दिन के हिसाब से काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। निर्देशक आर एस प्रसन्ना ने बताया है कि इस फिल्म का नेट कलेक्शन 135 करोड़ के आस-पास पहुंच गया है।
