Munmun dutta

Munmun dutta: क्या मुनमुन दत्ता को पुलिस ने किया था गिरफ्तार, खुद अभिनेत्री ने बताई सच्चाई

Munmun dutta: मुझे गिरफ्तार नहीं किया था बल्कि मैं रूटीन पूछताछ के लिए गई थींः मुनमुन दत्ता

मनोरंजन डेस्क, 10 फरवरीः Munmun dutta: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun dutta) किसी न किसी वजह सेे सोशल मीडिया पर चर्चा में बनीं रहती हैं। हाल ही में ऐसी खबर सामने आई थी कि मुनमुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। दरअसल पिछले साल मुनमुन दत्त केे खिलाफ यू-ट्यूब पर जातिगत टिप्पणी करने की वजह से हरियाणा के हंसी कस्बे में मामला दर्ज किया गया था।

हाल ही में कुछ खबरों में दावा किया जा रहा था कि मुनमुन दत्ता (Munmun dutta) को इसी मामले में हरियाणा पुलिस ने औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया हैं। कहा तो यह भी गया था कि पुलिस ने अभिनेत्री से चार घंटे तक पूछताछ भी की। लेकिन अब इस मामले में मुनमुन दत्ता ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Ahmedabad road accident: अहमदाबाद में ट्रक और कार के बीच भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की हुई मौत

एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इन खबरों का खंडन करते हुए बताया कि वह सिर्फ एक रूटीन पूछताछ के लिए गई थीं। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे गिरफ्तार नहीं किया था बल्कि शुक्रवार को जब मैं कोर्ट गई थी तो पूछताछ के लिए जाने से पहले ही मुझे अंतरिम जमानत दे दी गई थी। हंसी पुलिस स्टेेशन के पुलिसकर्मियों ने मुझसे तकरीबन ढाई घंटे तक पूछताछ की और केस से जु़ड़ी जरूरी जानकारियां नोट की। वे काफी शालीनता से बात कर रहे थे और अच्छा बर्ताव कर रहे थे।

मुनमुन ने इस तरह की खबरों पर दुख जताते हुए कहा कि मैंने भी पुलिसकर्मियों के साथ शालीनता दिखाई और पूरी पूछताछ के दौरान अपना रवैया ऐसा ही रखा। मुझे दिल से दुख हो रहा है कि केस को लेकर इस तरह की बातें उड़ाई जा रही हैं ताकि हेडलाइन्स बनाई जा सकें। जिस तरह के क्लिकबेट हेडिंग और फोटो इस्तेमाल किए जा रहे हैं वो काफी भावुक करने वाले हैं।

Hindi banner 02